भीलवाड़ा,चित्तौडगढ,राजसंमद सहित 16 जिलो मे 41 आरसीसी/ईआरसीसी ठेकों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरु

ई-नीलामी की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट व भारत सरकार के ई पोर्टल पर देखी जा सकती है।

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर। राज्य के माइंस विभाग ने 385 करोड़ रु. से अधिक के 41 आरसीसी/ईआरसीसी ठेकों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरु कर दी है। राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित खनन पटटों/क्वारीं प्लॉटों से निर्गमित विभिन्न खनिजों पर लगने वाले अधिशुल्क, अधिक अधिशुल्क, परमिट व तुलाई शुल्क, डीएमएफटी व आरएसएमईटी संग्रहण के ठेकों के आंवटन हेतु 19 ठेकों की नीलामी प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरु हो जाएगी।

यह 19 ठेके ई नीलामी के बाद संविदा निष्पादन की दिनांक से 31 मार्च, 2025 तक के लिए से दिये जायेगें। सिरोही, नागौर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बूंदी, कोटपूतली-बहरोड़, राजसमंद, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, सीकर, जोधपुर ग्रामीण, जयपुर ग्रामीण, दूदू, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ में मुख्यतः खनिज मार्बल, सेण्डस्टोन, लाईमस्टोन बर्निग, ग्रेनाईट, क्वार्टज फेल्सपार आदि के लिए आंवटित किये जायेंगे।

इनकी ई-नीलामी 30, 31 जनवरी, 2024 व 21 फरवरी, 2024 को भारत सरकार के ई-पोर्टल एमएसटीसी पर होगी।इसी तरह से 22 ठेके एक मार्च, 24 से 31 मार्च, 2026 तक दो वर्ष की अवधि के लिए ई-नीलामी से दिये जाएंगे।

इन जिलो के लिए होगी नीलामी

ये ठेके बीकानेर, सिरोही, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, दौसा, पाली, बाड़मेर, बूंदी, कोटा, राजसमंद, सीकर, जोधपुर ग्रामीण, डूंगरपुऱ में मुख्यतः खनिज मार्बल, सेण्डस्टोन, मेसेनरी स्टोन आदि के लिए आंवटित किये जायेगें। इनकी ई-नीलामी 27 व 28 फरवरी, 2024 को ई नीलामी होगी।

इन ठेकों की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति इलेक्ट्रोनिक सेवा प्रदाता कंपनी एमएसटीसी पर रजिस्ट्रेशन कराते हुए, निश्चित तय दिन व समय पर बिड सिक्यूरिटी जमा कराते हुए नीलामी में भाग ले सकते हैं। ई-नीलामी की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट व भारत सरकार के ई पोर्टल पर देखी जा सकती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम