Tonk Big Breaking News: राज्य सरकार के खनिज विभाग ने बजरी के स्टॉक का ड्रोन सर्वे किया। इसमें 16 लाख टन बजरी तुलाई और ड्रोन सर्वे में भारी अंतर पाया गया। ऐसे में ई-रवन्ना को निरस्त कर दिया है। साथ ही सम्बन्धित लीज होल्डर को नोटिस दिया गया है। वह अब मामले में 15 दिन में जवाब देगा। जिले में बजरी के 6 स्टॉक सीज किए हैं। उनकी निगरानी के लिए सीसीटीवी के साथ ही उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में कार्मिकों की तैनाती की गई है।

Sameer Ur Rehman
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/