जेल प्रहरी ने खुद को मारी गोली

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर । झुंझुनू जिला जेल परिसर में एक हेड कांस्टेबल ( सुरक्षा प्रहरी ) ने खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है ।

जानकारी के अनुसार जिला जेल में तैनात कृष्ण कुमार निवासी जवाहरपुरा, हेड कांस्टेबल (जेल प्रहरी) ने खुद को गोली मारकर अपनी आत्महत्या कर ली।

सूचना पर झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । पुलिस ने शीघ्र जांच शीघ्र शुरू कर दी है ।

लोकसभा आम चुनाव 2024 : सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने सेक्टर का कर रहे है भ्रमण

टोंक । निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) टोंक के निर्देश पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक के निर्देशन में लोकसभा आम चुनाव 2024 में नियुक्त सेक्टर ऑफिसर व पुलिस सेक्टर ऑफिसर्स का कार्यालय उपखंड अधिकारी टोंक में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम टोंक ने सेक्टर ऑफिसर्स को सभी संबंधित सूचनाओं को समयानुसार संपादित कर अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय शाखा प्रभारी रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि सेक्टर ऑफिसर्स व पुलिस सेक्टर ऑफिसर्स रविवार एवं सोमवार को अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान एसएलएमटी विमल कुमार जैन ने भ्रमण के दौरान सेक्टर ऑफिसर को अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों की आधारभूत सुविधाएं, भयग्रस्त/असुरक्षित महसूस करने वाले मतदाताओं की पहचान, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान एवं वीएम एवं एसओ 2 एवं 3 प्रपत्र व प्रारूपों के बारे में विस्तार से समझाया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम