अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने महेश चन्द्र विजयवर्गीय

प्रमोद राम विजयवर्गीय को 14 हजार 130 मतों से हराया

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Ajmer News। अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विगत दिनों हुए मतदान की मतगणना शनिवार को अजमेर स्थित केन्द्रिय चुनाव कार्यालय में सम्पन्न हुई।

केन्द्रिय उप-चुनाव अधिकारी रवि प्रकाश विजयवर्गीय टोंक ने बताया कि कुल 17 हजार 965 मतों में से विजयी उम्मीदवार महेश चन्द्र विजयवर्गीय कोटा को 15 हजार 382 मत प्राप्त हुए,

जिन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमोद राम विजयवर्गीय इन्दौर वालो को 1 हजार 252 मत मिलने पर 14 हजार 130 मतों से विजयी होने पर महेश चन्द्र विजयवर्गीय को निर्वाचित घोषित किया गया।

इसी प्रकार शुभांगी विजयवर्गीय जयपुर को 1 हजार 228 मत प्राप्त हुए। टोंक प्रदेश के कुल मतों में से महेश चन्द्र विजयवर्गीय को 2 हजार 110 मत, प्रमोद विजयवर्गीय को 41 एवं शुभांगी विजयवर्गीय को 101 मत प्राप्त हुए।

Mahesh Chandra Vijayvargiya

 

केन्द्रिय मुख्य चुनाव अधिकारी रामस्वरूप विजयवर्गीय अजमेर, केन्द्रिय उप-चुनाव अधिकारी रवि प्रकाश विजयवर्गीय टोंक, जगदीश विजयवर्गीय इन्दौर, सुरेश विजयवर्गीय रेलमगरा, अशोक विजयवर्गीय दिल्ली ने महासभा की मतगणना कार्य को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वण कराया। महेश चन्द्र विजयवर्गीय विजयी होने पर मालाये पहनाकर बधाई दी है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.