Tonk News। लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने एवं राजनीतिक प्रतिशोध से कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने की क्रूर कार्रवाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी टोंक जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बेरवा के नेतृत्व में आयकर कार्यालय टोंक के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर बिना किसी वैध कारण के कांग्रेस के खातों को फ्रिज करके एक अलोकतांत्रिक कार्य किया है
। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। भाजपा ने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के जरिए अपने बैंक खाते को भरने का असवैधानिक कार्य किया है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मना किया है, जबकि कांग्रेस ने चंदे के रूप में क्राउड फंडिंग के जरिए धन इक_ा किया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का खाता फ्रिज करना लोकतंत्र की तालाबंदी है । इस अवसर पर दिनेश चौरसिया, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक खान, शंकर चौधरी निवाई ब्लॉक अध्यक्ष, महादेव मीणा देवली ब्लॉक अध्यक्ष, हंसराज फागणा सरपंच संघ उपाध्यक्ष, कैलाशी देवी मीणा देहात ब्लॉक अध्यक्ष, सै. महमूद शाह आदि लोगों ने धरने को संबोधित किया ।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि इस अवसर पर धर्मेंद्र सालोदिया, अजीज कुरैशी, आतिफ नकवी, मुकेश सरपंच घांस, राहुल सैनी, जसराम मीणा, हरिकिशन शर्मा, अजमल देवपुरा, मणिन्द्र बैरवा, एहसान बाबा, इमरान पहलवान, बजरंगलाल वर्मा उप-सभापति, विनोद मराठा, राजेश किराड़,
नसीम अंसारी, मासूम अली, इरशाद खान, राम अवतार टांक, भंवरलाल, फिरोज नागोरी, विक्रम बैरवा, विनोद बैरवा, कमलेश चावला, रामफूल लोदी, आबिद मेव, शौकत हुसैन, सुभाष मिश्रा, नईम घड़ी वाले, लाल सिंह, उमर, आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरने प्रदर्शन में भाग लिया।