टोंक। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पार्टी में संगठनात्मक बैठक लगातार होती रहती हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी फिर से प्रदेश की 25 सीट जीतने में कामयाब रहेगी।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जो कहा वो किया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने असंभव को भी संभव करके दिखाया है, उन पर देश की जनता का अटूट विश्वास हैं। उन्होंने दावा किया कि इसी विश्वास की डोर के माध्यम से लोकसभा चुनावों में भाजपा और भी अधिक मजबूती के साथ सरकार बनाएगी और तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने विधानसभा चुनावों में जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित को समर्पित रही है। आज मोदी सरकार में गांव गरीब को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
उन्होने कहा कि भारत केवल विकसित गांवों के साथ ही विकसित हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी संकल्प को लेकर गांव चलो अभियान की शुरूआत की गई है। इसका मकसद सभी गांवों तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है। हमारा प्रयास है कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना का लाभ पहुंचे।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, सह-प्रभारी शैलेंद्र भार्गव, लोकसभा संयोजक नरेश बंसल, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, शंकर लाल ठाडा, श्याम लाल जैन, विजय बैंसला, रामनिवास गुर्जर, चंद्रवीर सिंह चौहान, विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया, सतीश चन्देल,
नीलिमा आमेरा, लक्ष्मी जैन, सन्त कुमार जैन, बेनी प्रसाद जैन, राजेन्द्र सैनी उर्फ बबलू टैंकर, राजकुमारी शर्मा, श्योराज जाट, नरेंद्र शर्मा, सत्यनारायण दायमा, पीपलू प्रधान रतनी चन्देल, मालपुरा प्रधान सकराम चोपड़ा, टोड़ारायसिंह पालिकाध्यक्ष भरत लाल सैनी, अबूबकर नकवी, हंसराज धाकड़, गणपत पहाडिय़ा,
मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, शंकर लाल विजय, धोलू गुर्जर, किशनगोपाल जाट, रामकिशन गुर्जर, महावीर गुर्जर, लक्ष्मीनारायण मीना, नमो गौतम, हंसराज गुर्जर, गोपाल सिंह, अनिल भारद्वाज, प्रताप सिंह, देवराज गुर्जर, बनवारी जाट,
मदन सैनी, राजेंद्र राणावत, सावरिया बैरागी, रमेश वैष्णव, अरविंद जैन, कमलेश यादव, लोकेश गुप्ता, जूली शर्मा, गणेश सैनी, अंजली गुप्ता, विस्तारक रोशन शर्मा, सजनी चौधरी, रतन लाल चौधरी, लड्डू किराड़, सुनील जैन एवं शंकर काका सहित अन्य मौजूद रहे।