लूट का शिकार हुए युवक का कुएं में मिला शव

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक । कोतवाली थाना क्षैत्र में तीन दिन पहले सोनवा रोड़ स्थित जीएसएस के पास हुई लूट की घटना के शिकार का शिकार युवक का शव बीती देर शाम सोनवा के पास कुएं में मिला है। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां करीब 50 फ़ीट पानी से भरे कुएं में 2 इंजन लगाकर पानी निकालने के बाद नजर आये शव को देर रात निकालकर सआदत अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया, जिसका मंगलवार को पुलिस थाना मेहन्दवास द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस घटना को लेकर मृतक युवक के परिजनों ने इस मामले में किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगाया है। मेहंदवास थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि मेंहदवास थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवा निवासी हिमेश गुर्जर (27) सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे खेत पर गया था, जहां से देर शाम तक भी घर नहीं लौटा तो परिजन खेत की ओर गए, जहां खेत के पास उमरुद्दीन के कुएं की मुंडेर पर उसकी चप्पल खुली मिली।

इस पर हिमेश के कुएं में गिरने की आशंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई। तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कुंऐ में इंजन लगाकर पानी बाहर निकाला गया, तब रात को 10 बजे युवक का शव नजर आया।

इस मामले को लेकर पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि इस मामले में मृतक युवक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका नही जताई गई है।

गौरतलब है कि कि मृतक हिमेश गुर्जर के साथ 17 फरवरी को टोंक से सोनवा जाते समय रास्ते में अज्ञात लूटेरों द्वारा देशी कट्टे एवं चाकू से धमकाकर 28 हजार 600 रूपये सहित मोबाईल फोन लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस को इस मामले में अभी सफलता नहीं मिली थी कि पीडि़त हिमेश की आकस्मिक मौत हो गई।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/