जयपुर। सरसों की फसल में होने वाले मच्छर जिस मोयला भी कहा जाता है और यह जनवरी फरवरी माह में अधिक संख्या में वातावरण में पाया जाता है। इस मोयला मच्छर ने एक मां बेटे की जान ले ली और 5 दिन पहले दुल्हन बनाकर ससुराल आई दुल्हन को विधवा बना दिया।
जी हां यह घटना बिल्कुल सत्य है और राजस्थान के दोसा जिले के धोलावास क्षेत्र की है बताया जाता है कि डोलावास ग्राम निवासी किशन लाल योगी के बेटे नरेश की शादी 14 फरवरी को हुई थी और नव दंपति हनीमून मनाने की योजना बना रहे थे।
नरेश अपनी मां काली देवी को लेकर परंपरा और धार्मिक रीति रिवाज के तहत सदर इलाके में रहने वाले अपने मां के यहां शादी की रस में निभाने जा रहा था।
अपनी मां के साथ मिठाई लेकर दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि कैथून मनोहरपुर हाईवे पर अचानक नरेश की आंख में मोयला मच्छर आकर गिरा और उसकी गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराने के साथ काफी दूरी तक उसकी बाइक घिसटती हुई चली गई ।
मां बेटे के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई यह भी अजीब संयोग है कि हादसा भी मां के घर से मात्र दो किलोमीटर दूरी पर हुआ और गांव और नरेश के घर जब यह खबर पहुंची तो कोहराम मच गया जी दुल्हन की 4 दिन पहले मेहंदी लगी और वह ससुराल आई थी।
अभी मेहंदी का रंग भी नहीं सकता और वह विधवा हो गई मां बेटे की जब अंतिम यात्रा एक साथ निकली तो पूरा गांव गमगीन हो गया और सन्नाटा पसर गया गांव में चूल्हे तक नहीं जले ।