सीआईडी की सूचना पर भीलवाड़ा की भीमगंज थाना पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से किया मादक पदार्थ जब्त

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर / भीलवाडा। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की सूचना पर भीलवाड़ा जिले की भीमगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एक महेंद्रा एक्सयूवी गाड़ी से 105 ग्राम एमडी ड्रग एवं 138 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया है।

जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 95 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के पीछे लगने पर गाड़ी लॉक कर तस्कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि वांछित बदमाशों, अवैध मादक पदार्थ एवं हथियार तस्करों के बारे में आसूचना संकलन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित की गई ।

टीम के सदस्य कांस्टेबल गोपाल लाल धाबाई व विजय सिंह को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के सिंगोली क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थों की खेप मारवाड़ की ओर आएगी।

एडीजी एमएन ने बताया कि सूचना की पुष्टि होने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने भीलवाड़ा डीएसटी को साथ लेकर कोटा बाईपास से सन्दिग्ध एक्सयूवी का पीछा करते हुए माण्डल थाना पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन एक्सयूवी सवार तस्कर को पुलिस के पीछे लगने की भनक लगते ही उसने अपनी गाड़ी शहर की ओर मोड़ ली।

पीछा कर रही सीआईडी टीम और डीएसटी ने भीमगंज एसएचओ को कॉल कर आगे से तस्कर का मार्ग ब्लॉक करने को कहा गया। पुलिस से अपने आप को घिरा देख आरोपी तस्कर आदर्श नगर कॉलोनी की एक गली में गाड़ी को लॉक कर फरार हो गया। गाड़ी का लॉक तोड़ तलाशी ली गई ।

तो 5 कट्टों में 138 किलो अफीम डोडा चूरा एवं गाड़ी की डैशबोर्ड में रखी प्लास्टिक की थैली से 105 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई। एमएन ने बताया कि गाड़ी में पुलिस को दो और नंबर प्लेट भी मिली है। प्रारंभिक जांच में एक्सयूवी में लगी नंबर प्लेट भी जाली पाई गई।

थाना पुलिस द्वारा अफीम डोडा चूरा व एमडी ड्रग समेत एक्सयूवी जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान कोतवाली पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच टीम के कांस्टेबल गोपाल लाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भूमिका एवं हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व कांस्टेबल सोहन देव की तकनीकी भूमिका रही।

भीलवाड़ा डीएसटी से एसआई अशोक विश्नोई, हेड कांस्टेबल करण सिंह व कांस्टेबल राजाराम एवं एसएचओ भीमगंज आशुतोष पांडेय मय टीम के शामिल थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम