लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान दल अधिकारियों को दिया जा रहा है प्रथम प्रशिक्षण

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक । आगामी लोकसभा सभा आम चुनाव 2024 के तहत निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) के निर्देश पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक कपिल शर्मा की उपस्थिति में पीआरओ, पीओ प्रथम के प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुए।

23 से 26 फरवरी तक पीओ-2 एवं पीओ-3 का प्रशिक्षण कृषि प्रशिक्षण केंद्र टोंक में आयोजित किया जा रहा है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम टोंक कपिल शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए प्रशिक्षण गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया, ताकि मतदान दिवस पर आने वाली समस्याओं से बचा जा सके।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय के शाखा प्रभारी रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि प्रथम दिवस में 235 पीआरओ एवं पीओ-1 को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान एसएलएमटी विमल कुमार जैन, कृष्ण गोपाल शर्मा व भंवरलाल, महेश दाधीच, जितेंद्र जैन, राजू लाल यादव, अशोक मीणा, तुलसीदास मास्टर ट्रेनर ने मॉक पोल प्रक्रिया से संबंधित मतदान अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम,

मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय के कार्यों व नवीन निर्देशों के बारे में विस्तार से समझाते हुए ईवीएम मशीन के सफल संचालन का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सहायक प्रभारी अधिकारी सरिता मल्होत्रा, तहसीलदार रामधन गुर्जर व नायब तहसीलदार निर्भय ने प्रशिक्षण प्रक्रिया का जायजा लिया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770