स्वामी जी श्रीरामचरण जी महाराज की 304 वीं जयंती मनाई, गायक कलाकारों ने दी भजनों पर अपनी प्रस्तुति

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक । अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा शाखा टोंक के तत्वावधान में शुक्रवार को रामस्नेही सम्प्रदाय के संत शिरोमणी स्वामी जी श्रीरामचरण जी महाराज की 304 वीं जयंती उत्सव संत कोमलराम जी महाराज एवं रामनिवास जी महाराज के सानिध्य में पंचकुईयां दरवाजा पुरानी टोंक स्थित श्रीरामद्वारा में मनाई गई।

इस अवसर पर समाज बंधुओं ने स्वामी रामचरण जी महाराज की पूजा-अर्चना कर आरती की गई। अध्यक्ष गोविन्द नारायण विजयवर्गीय ने बताया कि इस मोके पर संगीतमय कीर्तन में गायक कलाकार संजय अग्रवाल श्याम परिवार टोंक एवं गौत्तम शर्मा दूनी द्वारा अपनी प्रस्तुती से समा बांध दिया।

गोविन्द नारायण विजयवर्गीय ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में वर्ष 2022-23 में कक्षा 10 व 12 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात शिरोमणी संत कोमलराम जी महाराज एवं रामनिवास जी महाराज द्वारा वाणी जी का पठन किया गया, जहां स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीताराम विजय, महामंत्री राधेश्याम विजय, संयोजक कमलेश विजय, रामजीलाल विजय, किशनगोपाल विजय देवपुरा, श्याम सुन्दर विजय, नवरतन विजय, लादूराम कम्पाउण्डर, हेमराज सांखना, ओमप्रकाश विजय सांखना, सुरेश विजय, ज्योति विजय, अंजू विजय, मुन्नी देवी विजय, शिक्षा विजय, रामलाल ठीकरिया, रेणु विजय, जया विजय, रितु विजय, नीलम, मनोहर विजय, शंकरलाल विजय, ताराचंद विजय, प्रेम विजय एवं अशोक गांधी आदि कई मौजूद थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.