जयपुर। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय मे निदेशक का पद संभालने के बाद आशीष मोदी नवाचार करते हुए निदेशालय को पैपर लेस ऑफिस और राजकाज के तहत e-फाइल में एवं e डाक से ही पत्र व्यवहार का संकल्प लेने बाद अब एक और पहल करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय परिसर को स्वच्छता प्रदान करने एवं सुंदर बनाने के लिए प्रयास प्रारंभ किया है ।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की पहल पर तथा उनके नेतृत्व में उनके साथ निदेशालय के 200 से अधिक कार्मिक,शनिवार प्रात 8:00 बजे कार्यालय परिसर में पहुंचे । झाड़ू, तगारी , पावड़ा, कुल्हाड़ी लिए, इन स्वच्छता के संवाहकों ने निदेशालय के तीन पार्कों मे श्रमदान किया । निदेशक मोदी और दस से अधिक अधिकारियो कामिर्को ने पोधारोपण किया।
स्वच्छ निदेशालय व सुन्दर निदेशालय की इस पहल के अन्तर्गत निदेशालय की एक दिवार को पैंट भी किया गया और स्वयं निदेशक मोदी ने कुंची चलाते नजर आए ।