जुआ सट्टा, बजरी माफिया पर करेंगे सख्त कार्रवाई पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन की सेवा करना – नंद सिंह चौरु

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

अलीगढ़ / सुरेन्द्र शर्मा । टोंक जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर अलीगढ़ थाने की जिम्मेदारी संभालने वाले नए थाना प्रभारी नंद सिंह ने नवज्योति से विशेष बातचीत की। सिंह ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन की सेवा करना है पुलिस का ध्येय है कि आमजन में विश्वास अपराधीयो में डर बना रहे।

आमजन को समय पर न्याय मिले एवं परिवादी की सूचना पर शीघ्रता शीघ्र उचित कार्रवाई हो पुलिस का मुख्य उद्देश्य है एवं कार्य शैली है। आमजन का भी पुलिस के साथ बराबर सहयोग होना जरूरी है जिससे कि अपराधी किसी भी आपराधिक कार्य को करने से डरे एवं समय रहते पुलिस द्वारा अपराध को रोका जा सके।

पुलिस अपनी उचित कार्यशैली से समय रहते आमजन का विश्वास जीते तब जाकर ही आमजन पुलिस का सहयोग देने के लिए आगे आते हैं, यह विचार टोंक जिले के अलीगढ़ थाने पर कार्यभार संभालने वाले नए थाना प्रभारी नंद सिंह ने पचाला चौकी पर निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए हैं।

सिंह ने कहा कि अलीगढ़ थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा एवं बजरी माफिया के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा। छात्राओं एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने एवं अभद्रता करने वाले मनचलों पर राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश है कि पुलिस ऐसे मनचलो एवं शराबियों पर समय रहते उचित कार्रवाई करें। जिससे समय रहते महिलाओं को आवागमन के दौरान असुरक्षा महसूस नहीं हो।

मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देश को देखते हुए थाना प्रभारी आगामी दिनों में थाना क्षेत्र की सभी शिक्षा संस्थाओं में जाकर छात्राओं को सुरक्षा हेतु आश्वासन देंगे एवं किसी तरह की मनचलो से परेशानी होने पर उचित कार्रवाई करेंगे।

सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार के परिवाद पर तवरित कार्यवाही होना जरूरी है। जिससे कि पीड़ित परिवार का विश्वास पुलिस पर कायम रहे, समय पर उचित कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परिवार का विश्वास पुलिस की कार्यशैली से उठ जाता है।

आमजन और पुलिस दोनों एक सिक्के के दो पहलू है पुलिस का मुख्य उद्देश्य तभी सार्थक हो पाता है जब आमजन दोनों में आपसी सामंजस्य बना रहे। कई बार आमजन कानूनी दावपेच में फसने के डर से पुलिस का सहयोग नहीं कर पाते हैं जिससे अपराधी समय रहते अपनी वारदात को अंजाम दे जाता है। पुलिस का सहयोग करने वाले को पुलिस कभी भी किसी तरह के कानूनी दांवपेंच में नहीं फसाती हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.