टोंक। शहर में फल मंडी, सब्जी मंडी, मीट, फिश, चिकन मंडी के व्यापारियो द्वारा मनवाही रेट तय कर सामान बेचने से रोकने की मांग को जनहित से जुड़ी बताते हुये इन पर रोक लगानें के लिए लोगों ने एडीएम एवं आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। मो. अजमल, अलीस, फरीद, नफीस, फैजान, इरफान, सआदत एवं जीशान आदि ने ज्ञापन में फल फ्रूट, सब्जियों की लिस्ट चस्पा करने, मीट, चिकन, फिश की रेट आये दिन रेट बढ़ाने पर रोक लगाने एंव मीट एक्सपोर्टर पर तुरंत प्रभाव से रोक लगवाई जाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि उक्त दुकानदारो द्वारा कोई भी त्यौहार आते ही सामान पर मनचाही रेट तय कर जनता को लूट रहे है। उन्होने बताया कि टोंक शहर अत्यन्त पिछड़ा व गरीब क्षैत्र है एवं रोजगार की भी कमी से परेशान है, नेकिन दुकानदारो द्वारा अपनी इच्छा व मनमर्जी के अनुसार रेटे तय कर ग्रहको से वसूला जा रहा है।
ज्ञापन में बताया कि जिले के अलीगढ़, उनियारा, देवली, निवाई, मालपुरा एवं टोड़ारायसिंह में टोंक शहर से मीट की रेटे कम है, जबकि टोंक शहर के मीट व्यापारी जयपुर से ज्यादा रेटे ले रहे है, जिन पर रोक लगाई जानी चाहिये।