भीलवाड़ा । माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय रसायन शास्त्र विभाग की शोध छात्रा मोनिका दाधीच को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।
मोनिका ने अपना शोध डॉ. बद्री विशाल काबरा आचार्य रसायन शास्त्र के निर्देशन में पूरा किया। मोनिका का शोध विषय कुछ औद्योगिक महत्व के कार्बनिक यौगिक का स्ट्रॉन्शियम क्रोमेट द्वारा प्रकाशीयऑक्सीकरण रहा”।
स्ट्रॉन्शियम क्रोमेट एक प्रकाश उत्प्रेरक है जो वस्त्र औद्योगिक क्षेत्र से निष्कासित प्रदूषित जल की समस्या से निपटान के लिए उपयोगी साबित रहा है। औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा के लिए यह शोध विशेष उपयोगी सिद्ध होगा।
वर्तमान में मोनिका दाधीच महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कोटा में उप-प्राचार्य पद पर कार्यरत है। मोनिका दाधीच बूंदी मे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और भीलवाड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय के पद पर रहे डॉ महावीर प्रसाद शर्मा की पुत्री है ।