सांसद जौनापुरिया ने देवली विधानसभा की 8 ग्राम पंचायतों में किया दौरा

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक । सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सांसद टोंक – सवाई माधोपुर एव प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने बुधवार को गाँव चलो अभियान के तहत संसदीय क्षेत्र टोंक के विधानसभा देवली की ग्राम पंचायत बंथली, संथली, देवी खेडा, राजमहल, गांवडी, दौलता मोड (पनवाड), कासीर, देवलीगॉव में लाभार्थियो, किसानों, युवाओं से सर्म्पक किया।

सांसद कोष द्वारा कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया और साथ ही ग्राम वासियों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया और ग्रामवासियों को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया के साथ जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, भाजपा संगठन सह प्रभारी जयपुर शहर नरेष बसंल, सरपंचगण, अधिकारीगण एवं ग्रामीणवासी मौजूद रहै।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/