सड़क हादसे में 1की मौत 3 घायल  

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा) ।बरौनी थाना थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई वह तीन घायल हो गए बरौनी थाना अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि गुरुवार रात्रि 8 बजे गजेंद्र पुत्र भैरूलाल शर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी काफला बाजार टोंक की एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि गजेंद्र अपने पुत्र वीरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जयपुर की ओर जा रहा था जिनकी चपेट एक ट्रक से हो गई ।

जिससे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निवाई अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से डॉक्टर ने गजेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया जहां इलाज के दौरान गजेंद्र की मौत हो गई। वहीं कंटेनर पलट गया ।

जिसमे दिलकुश पुत्र रूपनारायण गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी गंगापुर सिटी सूरज पुत्र भगवान राव उम्र 25 वर्ष निवासी काटोली थाना लाम्बांहरिसिंह घायल हो गए जिन्हें ट्रक की बॉडी को काटकर बाहर निकल गया व टोंक सहादत अस्पताल में भर्ती करवाया गया वह वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू किया गया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/