भीलवाड़ा । शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस ने शहर में बढ़ती वाहन चोरियों की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एक टीम गठित कर भीलवाड़ा सहित चित्तौड़गढ़ राजसमंद और उदयपुर से मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर इन कोरिया की घटनाओं खुलासा किया और आरोपी की निशानदेही पर अब तक 14 मोटरसाइकिल में बरामद की जा चुकी है ।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बढ़ती वाहन चोरियों पर लगाम कसने के लिए सुभाष नगर थाना क्षेत्र में घटित वाहन चोरियों की घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
इस टीम ने जांच पड़ताल छानबीन और साइबर तकनीकी के आधार पर सूचना के बाद प्रभु लाल गुर्जर पुत्र स्वर्गीय सुवालाल गुर्जर 24 साल निवासी घाटी आंजना थाना देवगढ़ जिला राजसमंद को गिरफ्तार कर उससे की गई प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी की निशान देही से 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
एसपी दुष्यंत ने बताया कि इन मोटरसाइकिलों में उसने पूछताछ के दौरान बताया कि एक मोटरसाइकिल सुभाष नगर थाना क्षेत्र से तीन मोटरसाइकिल है प्रताप नगर थाना क्षेत्र से और इसके अलावा भीलवाड़ा में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र तथा राजसमंद चित्तौड़गढ़ उदयपुर से 10 मोटरसाइकिल चुराना बताया है । एसपी ने बताया कि आरोपी के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी कुलसी होने की संभावना है।