शराब कारोबारी पोंटी चड्डा के 400 करोड़ के फॉर्म हाऊस को डीडीए ने किया जमीदोंज..

10 एकड़ सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण कर बनाया हुआ था फार्म हाऊस..

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

दिल्ली / छाया शर्मा । दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शनिवार को दिवंगत कारोबारी पोंटी चड्ढा के छतरपुर स्थित फार्महाउस पर बुलडोजर चला दिया। लगभग 10 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस का बड़ा हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ था।

कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों की तैनाती मौके पर रही। रविवार को भी इस फार्महाउस को तोड़ने का काम जारी रहेगा।

सूत्रों ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में लगभग 10 एकड़ में पूर्व शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा उर्फ गुरदीप सिंह का फार्महाउस बना हुआ था। इसका बड़ा हिस्सा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया है।

इसके चलते डीडीए अधिकारियों की तरफ से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गये थे।

शुक्रवार से ही इस फार्महाउस को तोड़ने का काम डीडीए ने शुरू किया और यह शनिवार को भी जारी रहा।

सूत्रों ने बताया कि अभी तक इस फार्महाउस से पांच एकड़ में मौजूद अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। शनिवार को चल रही इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही।

डीडीए के अनुसार शनिवार को अंधेरा होने पर यह कार्रवाई रोक दी गई, लेकिन रविवार को फिर अवैध निर्माण को गिराकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि इसी फॉर्म हाउस में नवंबर 2012 में पोंटी चड्ढा एवं उसके भाई हरदीप की गोलीबारी में मौत हो गई थी। प्रॉपर्टी विवाद के चलते दोनों भाइयों द्वारा एक-दूसरे पर गोली चलाने की बात सामने आई थी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/