जयपुर। कलाकारों विशेष कर संगीत के क्षेत्र में गायन की कला में परखी कलाकारों को मंच देने वाले इंडियन आइडल रियलिटी शो में इंडियन आईडल सीजन 14 के फाइनल में राजस्थान के पीयूष पवार ( Piyush Pawar ) रनर अप -2 अर्थात उपविजेता बनकर राजस्थान का और बाड़मेर का नाम रोशन किया है।
इंडियन आईडल सीजन 14 के फाइनल में राजस्थान पीयूष पवार के बारे में क्षेत्र के बालोतरा जिले के आने वाले पीयूष पवार 25 ने सीजन 14 के ग्रैंड फिनाले में रनर अप रहे हैं और फाइनल के विजेता उत्तर प्रदेश के कानपुर के विवाह गुप्ता रहे ज्यूरी ने यह परिणाम घोषित किया । ज्यूरी मे कुमार सानू विशाल वाधवानी श्रेया घोषाल थे पवार को ₹500000 नकद विश्व टूर के साथ 2 साल के काम का अनुबंध मिला है।
रनर अब बनने के बाद पीयूष ने बताया कि संगीत का उसे बचपन से ही शौक था और इंडियन आइडल के सीजन 13 में भी वह आए थे लेकिन सफल नहीं हो पाए पीयूष पवार एक साधारण परिवार से आते हैं पीयूष के पिता विक्रांत पवार बालोतरा नगर पालिका में कार्यरत हैं और माता लक्ष्मी ग्रहणी है पीयूष बताते हैं कि उनकी दादी को संगीत का शौक था और उन्हीं की प्रेरणा से तथा दादी से ही उन्होंने संगीत की बारीकियां सीखी थी और आगे बढ़ते हुए आज यहां तक पहुंचे हैं उनकी दादी का निधन 22 सितंबर 2023 को हो गया था उसे समय वह मुंबई में इंडियन आइडल की शो की शूटिंग में व्यस्त थे