टोंक। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बेटियों के विवाह में परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर रही है। इस योजना से बीपीएल गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़ें वर्गों के लोगों को उनकी पुत्री के विवाह की चिंता दूर हुई है। इसके साथ ही, यह योजना गरीब तबके के लोगांे को कर्ज की परेशानी से निजात दिला रही है। आमजन इन योजनाओं का लाभ उठाकर परिवार में आयोजित विवाह को संपन्न कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों से मुक्त हो रहे है।
मोहम्मद सलीम की बेटियों के विवाह की चिंता को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ने किया दूर
टोंक शहर के कचहरी अमीरगंज निवासी मोहम्मद सलीम ने बताया कि वह बीपीएल परिवार से है एवं ई-रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका चलाते है। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा से बहुत कम आय होने के कारण उनके परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से होता है। मोहम्मद सलीम ने बताया कि गरीब के कारण उन्हें उनकी दो पुत्रियां सोफिया एवं फेजा के विवाह की चिंता सताने लगी। एक दिन उन्हें मोहल्ले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से बीपीएल श्रेणी के लोगों को विवाह के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि के बारे में जानकारी मिली।
मोहम्मद सलीम ने समाज कल्याण विभाग में जाकर शादी के छह महीने के अंदर ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया। आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा आवेदन स्वीकृत कर मेरी दोनों पुत्रियां जो कि आठवी एवं दसवी कक्षा उर्त्तीण है उनके विवाह के लिए 51 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। सहायता राशि मिलने से विवाह के अवसर पर पड़ने वाला आर्थिक भार कम हो गया।
अपनी दोनों पुत्रियों के हाथ पीले होते देख मोहम्मद सलीम काफी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे है। इसके साथ ही, इन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान जैसी जनकल्याणकारी योजना के लिए मुख्यमंत्री एवं संबंधित विभाग का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बीपीएल एवं गरीब परिवारों के लिए एक वरदान है।
अनोख देवी को मिल रही है प्रतिमाह 7 हजार 500 रुपये की पेंशन
राज्य सरकार की विधवा पेंशन एवं पालनहार योजना भी लोगों का सहारा बन रही है। योजना के तहत वृद्ध एवं विधवा महिलाएं पेंशन एवं अनाथ संताने पालनहार योजना से लाभान्वित हो रही है। शहर के दीवान जी का कुआं की रहने वाली अनोख देवी को हर माह 7 हजार 500 रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में मिल रही है। बीमारी के कारण अनोख के पुत्रवधू एवं पुत्र की मृत्यु हो गई थी एवं बच्चे अनाथ हो गये थे। घर में कमाने वाले सदस्य की मृत्यु के बाद अनोख के समक्ष बच्चों के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई।
अनोख कोे बच्चे के विद्यालय के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद अनोख देवी दस्तावेज तैयार करवाकर पालनहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा पेंशन स्वीकृत कर उन्हें इस योजना का लाभ मिलने लगा। योजना के तहत अनोख को दोनो पोतियों के पालन-पोषण के लिए 2 हजार 500 रुपये की सहायता राशि हर माह मिलने लगी है। अनोख को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना का लाभ मिलने से इनके परिवार को आर्थिक संबल मिला है।
विद्यार्थी सुरेश कुमार योगी उठा रहे है उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ
उपखंड देवली की तहसील नगरफोर्ट के ग्राम संग्रामपुरा के रहने वाले विद्यार्थी सुरेश कुमार योगी के पिता कृषि कार्य करते है। विद्यार्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पढ़ाई करने में समक्ष नहीं था। विद्यार्थी सुरेश कुमार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जानकारी मिलने के पश्चात इन्होंने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया।
आवेदन करने के बाद विद्यार्थी सुरेश कुमार योगी ने टोंक शहर में स्थित अंबेडकर महाविद्यालय से पीजीडीसीए की पढ़ाई कर डिर्गी प्राप्त की। विभाग द्वारा विद्यार्थी को पढ़ाई मे हुए खर्च का भुगतान छात्रवृत्ति के माध्यम से किया गया है। इसके लिए विद्यार्थी सुरेश कुमार ने राज्य सरकार एवं संबंधित विभाग को इस प्रकार की योजनाएं आरंभ करने के लिए धन्यवाद दिया है।
आर्थिक रूप से कमजोर शिवराज ने छात्रवृत्ति योजना से अपनी पढ़ाई पूर्ण की
इसी प्रकार तहसील नगरफोर्ट के ही ग्राम मुकुंदरा के रहने वाले शिवराज के पिता कृषि कार्य करते है। विद्यार्थी गरीब परिवार से होने के कारण उसे पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही थी। विद्यार्थी शिवराज को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति एसबीसी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जानकारी मिलने के पश्चात इन्होंने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया। आवेदन करने के बाद विद्यार्थी शिवराज ने टोंक शहर में स्थित पन्नाधाय कॉलेज में बीए के अंतिम वर्ष में अध्ययन कर डिर्गी प्राप्त की।
विभाग द्वारा विद्यार्थी को प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की पढ़ाई मे हुए खर्च का संपूर्ण भुगतान छात्रवृत्ति के माध्यम से किया जा चुका है। छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित विद्यार्थी शिवराज गुर्जर ने राज्य सरकार एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को विद्यार्थियों के कल्याण के लिए इस प्रकार की योजनाएं शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया है।