भीलवाड़ा/ जिले के ऊपर माल बिजोलिया खनन क्षेत्र में एक कबाड़ी की लाश एक बंद खदान में पड़ी मिली लाश पर चोटों के निशान पाए गए इससे आशंका जताई जा रही है कि कबड्डी की हत्या कर लाश को बंद खदान में फेंका गया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिजोलिया नगर में रहने वाला चित्र खटीक कबड्डी का कारोबार करता है सोमवार को सेवर वह अपनी मोपेड लेकर घर से रोजाना की तरह कबाड़ का सामान खरीदने के लिए निकला था लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटा अंधेरा होने लगा उसके बाद भी घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और परिजनों समाज के कुछ लोगों के साथ मिलकर छीतर के संभावित जगहों पर मिलने की उम्मीद को लेकर तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
तब कर वाले रात हो जाने पर लौट आए और आज सवेरे भेरूपुरा गांव के लोगों ने गांव में स्थित एक बंद खदान में लाश पड़ी देखी तो तत्काल बिजोलिया थाना पुलिस को इसकी सूचना दी बिजोलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाया और जांच पड़ताल के बाद उसकी पहचान छीतर खटीक के रूप में की गई ।
छीतर खटीक की लाश पर चोटों के निशान थे । इससे परिजनो ने आशंका जताई है कि छीतर की हत्या कर लाश को बंद खदान में फेंका गया है पुलिस में परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर छानबीन और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।