मुख्यमंत्री देर रात अचानक पहुंचे हेयर सैलून और फिर…

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार देर रात बीकानेर की कृषि उपज मंडी के सामने स्थित मालचंद मारू के हेयर सैलून में पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई की। मारू ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्राप्त किया था, जिसकी सभी किश्तें समय पर चुकाने के कारण उन्हें दूसरे चरण में बीस हजार रुपए का ऋण प्राप्त हुआ।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को मालचंद मारू ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2010 में एक स्ट्रीट वेंडर के तौर पर हेयर सैलून खोला था। वर्ष 2019 में उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर प्रारंभ पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण प्राप्त किया। कोरोना संक्रमण जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार द्वारा प्राप्त सहायता उनके लिए बड़ा संबल बनी थी।

उन्होंने बताया कि पहले ऋण की सभी किश्तें समय पर चुका देने के कारण दूसरे चरण में उन्हें बीस हजार रुपये का ऋण मिला, जिससे उनकी दुकान और अधिक सुगमता से चल रही है। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना की प्रशंसा की और कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह योजना बेहद लाभदायक साबित हुई है।

मालचंद मारू ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत भी उनका पंजीकरण हो चुका है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और ग्राहक की कुर्सी पर बैठकर उनकी हौसला अफजाई की।

मुख्यमंत्री ने मालचंद के पिता से भी मुलाकात की। इस दौरान विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम