अजीत सिंह मेहता ने फिर से टोंक के प्रति दिखाया अपनी कार्यशैली का जलवा, ग्रामीण सड़के कराई स्वीकृत

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं टोंक विधानसभा के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ( Ajit Singh Mehta ) ने टोंक के प्रति अपना जलवा दिखाया एक बार फिर साबित किया टोंक की जनता के प्रति अपना लगवा इसी कड़ी में उन्होने टोंक विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों सहित टोंक जिले सभी के लिए वह सदैव संघर्षरत व प्रयासरत रहेंगे।

 जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता की अनुशंषा पर 

बेदिया सड़क 3 किलोमीटर, बनेडिया बुजुर्ग से माधोगंजसड़क 1 किलोमीटर, परासिया से सण्डीला ढ़ाणी वाया हकीमपुरा सेड़क 4 किलोमीटर, अल्लाहपुरा से अरनियामाल सड़क 2.6 किलोमीटर, लक्ष्मीपुरा से निरबाना सड़क 2.5 किलोमीटर तथा गोल डूंगरी से नोहरा की ढ़ाणी तक सड़क 1.3 किलोमीटर सड़क निर्माण की वकृति राज्य सरकार ने दी है।

इनका जताया आभार

टोंक ज़िला अध्यक्ष अजीत सिंह मेहता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन सड़कों की स्वीकृति करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट किया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/