पीएम-सूरज पोर्टल के शुभारंभ कार्यक्रम में लाभार्थियों को सौंपे स्वीकृति पत्र

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक ।  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा वंचित वर्गों के लिये आउटरीच कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याणकारी पीएम-सूरज पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण बमोर गेट स्थित कृषि ऑडिटोरियम टोंक में किया गया।

इस दौरान अतिथियों द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे गये। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड और उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन भी लाभार्थियों को सौंपे गये। लाभार्थियों ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

advertisement

कार्यक्रम में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, पूर्व जिला प्रमुख जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, उनियारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल ठाडा समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/