कर जमा नहीं कराने पर वाहनों को सीज करेगा परिवहन विभाग

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक । व्यावसायिक भार वाहन मालिकों द्वारा 15 मार्च तक कर जमा नहीं करवाने वाले वाहनों को सीज किया जा रहा है। भारी पेनल्टी व सीज की कार्यवाही से बचने के लिए कर संग्रहण केंद्र पर जल्द से जल्द कर जमा करवाना सुनिश्चित करें। जिला परिवहन अधिकारी संपतराम वर्मा ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय, टोंक में 2 हजार 287 भार वाहन पंजीकृत है।

                    advertisement

जिनमें से 523 वाहन स्वामियों ने ही अग्रिम कर जमा करवाया है। कर जमा करवाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सूर्या धर्मकांटा, जिला परिवहन कार्यालय टोंक एवं उप परिवहन कार्यालय, देवली में पूरे माह सभी दिवसों में कर जमा करवाया जा सकता है। यह कैश काउंटर सभी दिवसों में पूरे माह खुले रहेंगें।

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आज

टोंक । राज्य सरकार द्वारा माह के द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि गुरुवार, 14 मार्च को जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/