सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मालपुरा में सुनी आमजन की परिवेदनाएं मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

Sameer Ur Rehman
5 Min Read

टोंक । लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा ने निवाई-पीपलू एवं मालपुरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कानून व्यवस्था के तहत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत लावा एवं धोली के बूथ लेवल अधिकारी लावा के मौके पर उपस्थित नहीं रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र निवाई-पीपलू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहेला, झिराना एवं बोरखंडीकलां में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उपखंड अधिकारी पीपलू कपिल शर्मा को गर्मी को मौसम को देखते हुए मतदान दिवस पर छाया-पानी, टेंट, विद्युत एवं दिव्यांग वोटर के लिए व्हील चेयर, रैंप समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि मतदान दिवस पर मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

मिड डे मील का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहेला में मिड डे मील की गुणवत्ता को जांचा। कुक कम हेल्पर से बच्चों को दिए जाने वाले दिवस वार दिये जाने वाले पोषाहार (मीनू) की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने रसोई की साफ-सफाई की प्रशंसा की।

विद्यालय में गंदगी देख जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की

जिला कलेक्टर ने राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लावा एवं धोली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार राहुल पारीक से विद्यालय में बनाए गये पोलिंग बूथ संबंधी जानकारी ली। पोलिंग बूथ पर आने वाले रास्ते पर गंदगी का जमावड़ा, शौचालय में साफ-सफाई का अभाव, टूटे हुए रैंप को देखकर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसके लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। दोनों पोलिंग बूथों पर तहसीलदार को मतदान प्रतिशत कम रहने का ठीक से आकलन कर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

advertisement

मालपुरा में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में परिवेदनाओं को सुना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

आमजन की समस्याओं की त्वरित समाधान के लिए गुरुवार को जिले में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। इसमें आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत दी गई। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मालपुरा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 18 प्रकरण प्राप्त हुए।

सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन से प्राप्त होने वाली व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। जनसुनवाई में प्रार्थी प्रभुसिंह ने सड़क मार्ग को मोड़ ठीक कराने, रामदयाल ने रास्ता खुलवाने, घासीलाल प्रजापत ने बीपीएल विशेष योग्यजन में शामिल करने, मुकेश कुमार ने नाली व सड़क निर्माण कराने, सत्यनारायण सोनी ने आवासीय मकान का पट्टा दिलाने एवं घर के बाहर पानी भरने की समस्या से निजात दिलाने, ग्राम इंदोली के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के नल कनेक्शन में लापरवाही बरतने एवं सीसी रोड़ व नाली बनवाने संबंधित प्रार्थना पत्र दिए।

जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान कर परिवादी को राहत देने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी मालपुरा अमित कुमार चौधरी, तहसीलदार राहुल पारीक, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत समेत विभिन्न विभागांे के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जनसुनवाई के बाद जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के अभाव को लेकर जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अनिल मीणा एवं बीसीएमएचओ डॉ. संजीव चौधरी को सफाई व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने विभिन्न वार्डों में जाकर रोगियों एवं उनके परिजनों से चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में बॉयोमेडिकल कचरे को निर्धारित रंग के कूड़ेदान में नहीं डालने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्धारित एसओपी का पालन करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पैथोलॉजी लैब में जांच मशीनों की वर्किंग स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में टूटी हुई जालियों, लटके हुए विद्युत वायरिंग को सही कराने के निर्देश दिए। साथ ही, विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखने पर जोर दिया।

शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक 22 मार्च को

टोंक । शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में शुक्रवार, 22 मार्च को सायं 3ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति सदस्यों के साथ आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुरेश चौधरी ने दी है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/