टोंक । मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान में रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत की बारिश होती है माना जाता है कि रमजान के माह में अल्लाह हर एक नेकी के बदले कई गुनाह नेकियों का सवाब अता फरमाता है।
रमजान का रोजा बड़ों के साथ मासूम बच्चे भी रख रहे हैं 30 दिनों तक चलने वाला पवित्र माह रमजान शुरू हो गया है टोंक काली पलटन अंसारियो को गली निवासी अनस अंसारी पुत्र अनीस अंसारी 7 साल ने पहला रोजा रखा ।
तीसरी क्लास में पढ़ने वाले अनस अंसारी रोजा रख कर बहुत खुश हैं और अल्लाह की इबादत की अनस के घर वालों ने बताया कि शाम में यह लोग अज़ान होने के बाद खजूर और पानी से रोज खोलेंगे और गरीबों में इफ्तार बाटेंगे अनस की जीत के आगे झुके घर वाले अनस के पिता अनीस अंसारी ने बताया कि हम लोगों ने अनस को बड़ा होने पर रोजा रखने की सलाह दी ।
लेकिन उसने जिद कर ली कि उसे रोजा रखना है बच्चे की जीद के बाद घर वाले भी अनस के रोजा रखने की बात मान गए और वह इस बात को लेकर बेहद खुश भी हुए परिवार जनों ने अनस अंसारी को दुआओं से नवाजा।