नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। राजस्थान में बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लग गई है। लोकसभा चुनाव की मतगणना और परिणाम 4 जून को जारी होगा
आचार संहिता लगने के बाद केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार नई योजना, कार्यक्रम की घोषणा नहीं कर सकेंगी। ऐसा कोई काम नहीं कर सकेंगे जो आदर्श आचार संहिता के दायरे में आता हो। चुनाव के काम में लगे अफसर-कर्मचारियों के तबादले नहीं हो सकेंगे। सरकार के दूसरे विभागों में भी तबादले चुनाव आयोग की मंजूरी के बिना नहीं हो सकेंगे। आचार संहिता के पालन के लिए आयोग भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रोन से चेकिंग करेगा, वहीं यूपीआई ट्रांजेक्शन को भी चेक करेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा-‘देश में 29 साल तक के साढ़े 21 करोड़ वोटर युवा हैं, 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर हैं, ये सभी लोग अपना भविष्य तय करने के लिए वोट करेंगे, इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं, जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं, देश में 48 हजार ट्रांसजेंडर, 85 साल से ज्यादा की उम्र के 82 लाख लोग, 2 लाख 18 हजार 100 साल से ज्यादा के मतदाता हैं’
इन7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
पहला चरण 19 अप्रैल
दूसरा चरण 26 अप्रैल
तीसरा चरण 7 मई
चौथा चरण 13 मई
पांचवां चरण 20 मई
छठा चरण 25 मई
सातवां चरण 1 जून को होगा
राजस्थान मे पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा, 4 जून को रिजल्ट आएंगे
चुनाव परिणाम-4 जून को
4 राज्यों में विधानसभा चुनाव इस प्रकार
सिक्किम, 2 जून को, उड़ीसा में 24 जून को, अरुणाचल प्रदेश में
अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में 19 अप्रैल को वोट
उड़ीसा- 13 मई व 20 मई को वोट
राजस्थान में 12 सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा
पहले चरण मे इन सीटो पर होगा चुनाव
श्रीगंगानर
बीकानेर
चूरू
झुंझुनूं
सीकर
जयपुर ग्रामीण
जयपुर
अलवर
भरतपुर
करौली धौलपुर
टोंक सवाईमाधोपुर
दोसा
दूसरा चरण26 अप्रैल को होगा
जोधपुर
अजमेर
नागौर
पाली
बाड़मेर
जालोर
बांसवाडा
चित्तौड़गढ़
राजसमंद
भीलवाड़ा
कोटा
झालावाड़ बारां
उदयपुर