टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िलें में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्ण बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का आयोजन किया गया। पंजीकृत 15 हज़ार नवसाक्षरों में से 14 हज़ार 8 सौ 54 मूल्यांकन परीक्षा में शामिल हुए।
उपस्थिति प्रतिशत 99.02 रहा। टोंक ब्लॉक मे सेंटरों पर 1 हज़ार 4 सौ 20 लर्नर्स ने साक्षरता बुनियादी परीक्षा दी। इसी तरह पीपलू 1703, निवाई, 2279, मालपुरा 2234, टोडा 1368, देवली, 2945, उनियारा 2915, नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। जेल में चल रहे साक्षरता सेंटर पर भी जेल के बंदियों ने भी परीक्षा दी। करीब 40 बंदियों ने परीक्षा दी,,
जिले के आवंटित लक्ष्य को लगभग शत प्रतिशत हासिल किया गया। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर अब्दुल रशीद और सहायक परियोजना अधिकारी रामनिवास धायल द्वारा किया गया। सभी केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन शांति और सफलतापूर्वक हुआ।