जयपुर। जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चांदबाजी थाना क्षेत्र में सवेरे एक एक कर और ट्रेलर में हुई जबरदस्त डिड’टी मैं कर में सवार चार जनों की मौत हो गई और तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए ।
संघवादी थाना प्रभारी सुगन सिंह राठौर के अनुसार जयपुर अजमेर हाईवे पर सेवड माता मंदिर के समीप एक ईको कार और ट्रेलर में हुई जबरदस्ती भिड़ंत में कर में सवार चार्ज में की मौत हो गई और तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कर में फंसे हुए घायलों को निकाल अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों को निकाल घायलों से पूछताछ और सामान कि जहां से पता चला कि यह सभी शाहपुरा जयपुर के रहने वाले हैं और बुटाटी धाम दर्शन करके लौट रहे थे।
मर्तकों में शाहपुर निवासी पवन बुनकर संजना देवी बुनकर का नीम का थाना निवासी मोनिका कपूरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शाहपुर के खातेली निवासी सुनील बुनकर बीरबल बुनकर और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका निम्सअस्पताल में उपचार चल रहा है ।