पट्टियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, यातायात हुआ बाधित

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। सदर टोंक पुलिस थानान्तर्गत जयपुर-कोटा नेशनल हाइवे पर मंगलवार की तडक़े पट्टियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने से कई घंटों तक यातायात बाधित हो गया। जिसकी इतला के बाद पुलिस ने यातायात को इंडस्ट्री एरिया सडक़ होकर वाहनों को निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सदर पुलिस थाना के पास चित्रकूट बालाजी मंदिर समीप हाईवे पर पट्टियों लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस को इतला मिलने के बाद यातायात को इंडस्ट्री एरिया से वाहनों को निकाला गया। क्रेन की मदद से दूसरे ट्रक में पट्टियों रखवाया गया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो पाया।

ह्यूमन राइट्स के टोंक जिला सचिव बने अजीम खान

टोंक। आईसीसी ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार पॉल के निर्देशानुसार, जिलाध्यक्ष सूरजमल मीणा की अभिशंषा पर प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट शकीलुर्रहमान ने एआईसीसी ह्यूमन राइट्स की टोंक जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अजीम खान को टोंक जिला सचिव ह्यूमन राईट्स के पद पर नियुक्त किया। इनकी नियुक्ति पर ह्यूमन राईट्स के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

नव-नियुक्त टोंक जिला सचिव अजीम खान पूर्ण निष्ठा से संगठन में कार्य करते हुए पीडि़तों व शोषितों के हितों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस संगठन की जनहितकारी विचार धारा को और मजबूत करते हुए विधिक अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करते रहेंगे। इनकी नियुक्ति पर अशोक शर्मा, अजीमुद्दीन, मोहम्मद अरशद खान, रईस मियाँ व नाहिद खान सहित कई शुभ चिन्तकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/