लोसचुनाव- प्रदेश की 10 सीटों पर प्रत्याशियों का अंतिम पैनल तैयार,इसी सप्ताह घोषणा,कौन-कौन है शामिल जानें

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर। लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है और राजनीतिक दल तैयारी में लगने के साथ ही प्रत्याशियों की चयन उनकी घोषणा में जुट गए हैं प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशियों के चैन को लेकर मंथन कर रहे हैं प्रत्याशी की घोषणा में हालांकि कांग्रेस से भाजपा आगे चल रही है और राजस्थान में शेष बचे 10 प्रत्याशियों का ऐलान इसी सप्ताह होने की पूरी संभावना है और सिंधु प्रत्याशियों के लिए अंतिम पैनल भी तैयार होकर मंथन जारी है बस अब केवल नाम पर मोहर और घोषणा होना बाकी है।

भाजपा शेष बची10 लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों के चयन में 2014 और 2019 के फार्मूले को लागू करते हुए जातिगत गणित के आधार पर घोषणा करेगी और तीन या चार महिला प्रत्याशियों को भी मैदान में उतरने की संभावना है भाजपा सूत्रों के अनुसार जयपुर और चित्तौड़गढ़ में ब्राह्मण वर्ग से भीलवाड़ा और कोटा में वैश्य डूंगरपुर बांसवाड़ा और उदयपुर में आदिवासी टोंक सवाई माधोपुर में गुर्जर दौसा में मीना जालौर सिरोही रूपाली में ओबीसी बीकानेर श्रीगंगानगर भरतपुर करौली धौलपुर में एससी वर्ग से प्रत्याशी बनाया जा सकता है तथा जोधपुर राजसमंद और जयपुर ग्रामीण से राजपूत जैसलमेर बाड़मेर झुंझुनू नागौर चूरू अजमेर झालावाड़ 12 और सीकर से जात तथा अलवर से यादव वर्ग से प्रत्याशी को मैदान में उतरने की कवायत और रणनीति है।

शेष बची 10 सीटों पर जो पैनल तैयार हुए हैं वह इस प्रकार हैं

1- जयपुर से रामचरण बोरह,रामुकेश दाधीच, अरुण चतुर्वेदी

2- जयपुर ग्रामीण से राखी राठौड, राव राजेंद्र सिंह ,श्रवण सिंह बागड़ी, और लालचंद कटारिया

3- अजमेर से सतीश पूनिया और सरिता गेना

4- दोसा से जगमोहन मीणा, अर्चना मीणा , सी. पी. मीणा

5- श्री गंगानगर से कैलाश मेघवाल निहालचंद मेघवाल

6- राजसमंद से मानवेंद्र सिंह जसोल भवानी सिंह कालवी या भुवनेश्वरी सिंह करणवीर सिंह हालांकि मानवेंद्र सिंह जसोल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण नहीं की है लेकिन उनकी भाजपा में आने की संभावनाएं और प्रयास चल रहे हैं

7- भीलवाड़ा से सुभाष बाहेड़िया यह वर्तमान में सांसद है 2014 और 2019 के हुए लोकसभा चुनाव में देश में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशियों में उनका नाम शामिल है से नंबर पर है दामोदर अग्रवाल वर्तमान में भाजपा के संगठन महामंत्री हैं और उदयपुर संभाग के प्रभारी हैं अग्रवाल लंबे समय से संगठन और आरएसएस से जुड़े हुए हैं गुजरात चुनाव में भी वह प्रभारी रहे हैं और भाजपा को यहां बहुमत मिला था

8- झुंझुनू से संतोष अलहावत, हर्षनी कुल्हरी

9- टोंक सवाई माधोपुर से सुनीता बैंसला,अलका गुर्जर सौम्या गुर्जर राजाराम गुर्जर और वर्तमान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया

10- करौली धौलपुर से मनोज राजोरिया डॉक्टर मधुसूदन और विवेक सिंह शामिल है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम