टोंक हाउसिंग बोर्ड में चोरी, लाखों के सोने चांदी के ज़ेवरात समेत हज़ारों की नगदी उड़ा ले गए चोर, पुलिस गश्त पर सवालियां निशान

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में चोरों के हौंसले बुलंद है,पुलिस गश्त को धत्ता बताकर सुने मकानों को निशाना बना रहे है,ऐसा एक मामला देर सामने आया है,पुरानी टोंक इलाके में हाऊसिंग बोर्ड के एक सुने मकान को देर रात चोरों ने निशाना बनाया है,घर के ताले तोड़कर घर मे घुसकर लाखो रुपए के सोने चांदी के जेवरात समेत 60 से 65 हज़ार रुपये की नगदी उड़ा ले गए। सूचना पर टोंक डिप्टी राजेश विद्यार्थी और पुरानी टोंक थाना पुलिस मौके पर पहुँची, चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

जानकारी के अनुसार टोंक की हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर नम्बर 1/149 शांतिलाल बैरवा अपने दादा ससुर रतनलाल सिसोदिया के स्वर्गवास होने पर परिवार सहित पुरानी टोंक गए हुए थे,,देर रात भी वो परिवार समेत वहीं रुक गए,, देर रात करीब 3 बजकर 30 बजे उनके पड़ोसी को फोन आया कि उनके यहां चोरी हो गई।

 घर के ताले तोड़े

सूचना पर जब वो घर पहुँचे तो घर के मुख्य गेट के ताले टूटे हुए थे,,मकान के सभी कमरों के भी ताले टूटे थे।सारा सामान बिखरा पड़ा था,, अलमारियों में रखा करीब 25 लाख रुपये का सोने चांदी के जेवरात भी गायब मिले। 60 से 65 हज़ार की नगदी भी गायब मिली,,कुल मिलाकर मकान मालकिन सिसोदिया का पूरा जेवर चोर चुरा कर ले गए,चोरों ने छत पर बने जंगले को भी तोड़ने की कोशिश की थी।

 लोगों में रोष

इलाके में चोरी के बाद कालोनीवासियों में पुलिस के प्रति रोष है। हालांकि इलाके में पुलिस गश्त भी होती है लेकिन वो प्रयाप्त नही है।।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।