टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िलें की दतवास थाना अंतर्गत महिला का अश्लील वीडियो के नाम पर उसको वाइरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड करने वाले आरोपी धर्मराज चौधरी को गिरफ्तार किया है,,आरोपी महिला का ही धर्मभाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार
पीड़िता के पति ने दतवास थाने में मामला दर्ज कराया था कि बलराम चौधरी पुत्र केदारमल जाट निवासी नला पुलिस थाना बरोनी उसकी पत्नी का धर्म भाई है। वो अपनी ही धर्म की बहन को कई दिन से धमकी देकर 50 हजार रुपए की डिमांड कर ब्लैकमेल कर रहा है, पीड़िता के पति ने बताया कि पैसे नही देने पर महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने की भी धमकी दे रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए टोंक एसपी नैन ने ASP सरिता सिंह एएसपी, निवाई डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा के सुपरविजन में आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की।। टीम ने आरोपी बलराम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।