धर्म-भाई अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िलें की दतवास थाना अंतर्गत महिला का अश्लील वीडियो के नाम पर उसको वाइरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड करने वाले आरोपी धर्मराज चौधरी को गिरफ्तार किया है,,आरोपी महिला का ही धर्मभाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार

 

पीड़िता के पति ने दतवास थाने में मामला दर्ज कराया था कि बलराम चौधरी पुत्र केदारमल जाट निवासी नला पुलिस थाना बरोनी उसकी पत्नी का धर्म भाई है। वो अपनी ही धर्म की बहन को कई दिन से धमकी देकर 50 हजार रुपए की डिमांड कर ब्लैकमेल कर रहा है, पीड़िता के पति ने बताया कि पैसे नही देने पर महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने की भी धमकी दे रहा है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए टोंक एसपी नैन ने ASP सरिता सिंह एएसपी, निवाई डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा के सुपरविजन में आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की।। टीम ने आरोपी बलराम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।