बरोनी पुलिस ने पकड़ी विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाईन के तार सहित लाखों रूपये की सम्पत्ति, दो आरोपी गिरफ्तार

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। पुलिस थाना बरोनी द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाईन के तार, डीपी एवं लोहे की एंगल आदि सामान फर्जी बिल की आड़ में चोरी कर ले जाये जा रहे लगभग 20 लाख रूपये का माल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक ट्रक जप्त किया गया है। थानाधिकारी बरोनी ओमप्रकाश ने बताया कि गुरूवार को थाना बरोनी के उनि नूर मोहम्मद को पुलिस जाप्ते के साथ दौराने गश्त सूचना मिली कि पहाड़ी कट के पास एक ट्रक खड़ा है, जिसमें चोरी का माल भरा हुआ है।

सूचना के मुताबिक साईड में खड़े ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अरमान खांन पुत्र ओतार खांन मेव (26) निवासी हिंगोटा थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर एवं खलासी सैकूल खांन पुत्र रहमत खांन मेव (33) निवासी रघुनाथ बास थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर होना बताया तथा ट्रक में भरे सामान को चैक किया गया।

तो ट्रक में भिन्न-भिन्न प्रकार के बिजली के तार ट्रांसफार्मर लोहे की एंगले एवं विद्युत लाईन के काम में लिये जाने वाले पॉर्टस मिले, जिसके संबंध में उन्होने बिल्टियों की फोटो प्रति पेश की, जिनका अवलोकन किया गया तो ट्रक चालक ट्रक में लोडेड सामान के संबंध में पेश किये गये कागजात व ट्रक में लोडेड सामान के बारे में ट्रक चालक से पूछताछ करने में भिन्नता पाये जाने पर चोरी की सम्पत्ति होना ।

प्रतित होने पर ड्राईवर एवं खलासी के विरूद्ध मामला दर्ज कर ट्रक सहित माल बरामद किया गया। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान कांनि. रामेश्वर, शेर सिंह, अशोक एवं चालक मुकेश मौजूद रहे, तथा कांनि. शेर सिंह, रामेश्वर एवं अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/