भीलवाड़ा । लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिले में आदर्श आचार संहिता की समुचित पालना करने एवं इससे सम्बंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के 62 नंबर कक्ष में बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है।
बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी आव्हाद निवृति सोमनाथ ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता की समुचित पालना के लिए बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष के 01482-220093, 01482-220094, 01482-220095, 01482-220097, 01482-220026 दूरभाष नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके साथ ही मतदाताओं की मदद हेतु जैसे- मतदाता सूची में नाम जोड़ना, नाम व पते में संशाधन करवाना आदि के लिए भी जिले में टोल फ्री नम्बर 1950 भी कार्य कर रहा है।
साथ ही आदर्श आचार संहिता का कही भी उल्लंघन हो तो ऑनलाइन- C-VIGIL App (सी-विजिल एप) पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है जिसका 100 मिनट में निस्तारण किया जाएगा।