मालपुरा।राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण ने मंगलवार को मालपुरा सर्किल के भू अभिलेख निरीक्षक का 17 दिन की अल्प अवधि में तबादला किये जाने के राजस्व मंडल अजमेर के 10 मार्च के आदेश पर रोक लगाते हुए, राज्य के प्रमुख राजस्व सचिव,राजस्व मंडल के रजिस्ट्रार सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
अधिकरण की सदस्य शुचि शर्मा व सदस्य लेखराज तोषावड़ा की पीठ ने यह आदेश मालपुरा सर्किल के गिरदावर रामदास माली द्वारा एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई अपील पर सुनवाई करते हुए दिए ।
अपील में बताया गया है कि 22 फरवरी को अपीलार्थी का राजस्व मंडल ने मालपुरा तबादला किया ,इस आदेश की पालना में अपीलार्थी ने मालपुरा सर्किल के गिरदावर के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया ,लेकिन राजस्व मंडल ने 10 मार्च को फिर अपीलार्थी का तबादला केकड़ी जिले के टाटोटी कर दिया जिसे अपील में चुनोती दी गई ।