मुनिराजो का टोंक में गाजे बाजे के साथ मंगल प्रवेश, 6मुनिराजों का मंगल मिलन

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

Tonk। संतशिरोमणि आचार्य भगवन 108 विशुद्धसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि 108 अनुपमसागर जीमहराज ,मुनि 108 समत्व सागर जी महाराज, पूज्य मुनि 108 यतिद्र सागर जी महाराज के ससंघ का आज श्री दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज टोंक में भव्य मंगल प्रवेश हुआ जहां पर जैन नसिया में विराजमान मुनि 108 अनुसरण सागर जी महाराज के ससंघ सहित 6मुनिराजो का मंगल मिलन हुआ।

इससे पूर्व ससंग प्रातः काल 6:00 बजे रीको इंडस्ट्रीज एरिया में से विहार करते हुए पुरानी टोंक पांच मंदिर के दर्शन करते हुए घंटाघर से बैंडबाजे के साथ भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के साथ मुख्य बाजार होते हुए जैन नसिया में मंगल प्रवेश हुआ जहां पर समाज के लोगों द्वारा पादपक्षालन का कियागया जैन नसिया में भूगर्भ प्राप्त प्रकटित प्रतिमाएं के दर्शन के बाद मंगल उद्बोधन हुआ।

 

जिसमें मुनी अनुसरण सागर जी महाराज मुनी समत्व सागर जी महाराज मुनी अनुपम सागर जी महाराज ने अपनी मंगलमय वाणी से उद्बोधन करते हुए कहा की जीवन में देव शास्त्र गुरु के प्रति सच्चा श्रदान हमारा होना चाहिए इस पंचमकाल में जिनेंद्र देव के दर्शन से और साधुओं के वचनों को सुनकर जीवन त्याग की ओर जा सकता है आचार्य महाराज ने मुनि धर्म का उपदेश दिया और श्रावक के लिए भी उपदेश दिया बिना श्रावक के मुनि की चर्या नहीं हो सकती और बिना मुनि के श्रावक का कल्याण संभव नहीं है इसलिए अपने जीवन में पहले आहार साधु को कराकर फिर भोजन करना चाहिए

समाज के प्रवक्ता पवन कंटान एवं कमल सर्राफ ने बताया कि शाम को प्रतिदिन अनुशरण सागर जी महाराज के सानिध्य में आनंदयात्रा आरती शास्त्रसभा आदि का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है

इस मौके पर समाज के अध्यक्ष भागचंद फुलेता, भागचंद संघी

रमेश हाडीगांव,सुरेंद्रअजमेरा, सुरेश मलारना, सुरेश संघी, नरेंद्र छामुनिया कमल सर्राफ, नेमी जी बनेठा वाले धर्मेंद्र पासरोटियां ,ओम ककोड़, श्याम लालजैन आदि लोग उपस्थित थे

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/