टोंक। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहर मंडल के तत्वाधान में बंबोर गेट स्थित भाजपा जिला कार्यालय टोंक में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 2 अप्रैल को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के नामांकन सभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ता को लेकर चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, लोकसभा संयोजक नरेश बंसल एवं जिला प्रमुख सरोज बंसल ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन एवं राजेश शर्मा की कार्यकारिणी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में लोकसभा संयोजक नरेश बंसल ने अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ से आह्वान किया, साथ ही केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया ।
जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर ने कहा की टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर सचिन पायलट का फैक्टर काम नही करेगा, हम ना ही चुनौती मानते हैं, पर ये हमारे जिले का सौभाग्य है कि नामांकन टोंक में भरे जाते है और ये सौभाग्य के साथ-साथ एक जिम्मेदारी भी है कि हमें लोकसभा क्षेत्र से आने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के स्वागत के लिए तैयार रहना है। मेहता ने कार्यकर्ताओ को बताया कि रैली को ज्यादा से ज्यादा भव्य बनाते हुए कार्य करना है और शहर के सभी व्यापारिक एवं सामाजिक संगठन सांसद और आये लोगों का स्वागत करेंगे।

जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि आज़ कांग्रेस की स्थिति दयनीय हो चुकी है, इसके उम्मीदवार चुनाव मैदान छोडक़र जा रहे है तो कोई कह रहा है कि मैं में तो चुनाव लडऩा ही नहीं चाहता, पार्टी जबरदस्ती लड़वा रही है। मेहता ने कहा कि अभी कुछ महीने पूर्व राजस्थान की जनता ने महिला दलित किसान युवा विरोधी सरकार को विदाई देकर राज्य में भाजपा के सुसाशन की सरकार स्थापित की है औरे मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार हमारे घोषणा पत्र में किये हर वादे को पूरा करने का काम कर रही है,
चाहे वह डीजल-पेट्रोल में कटौती की बात हो या 450 रुपए में गैस देने की बात हो या ईआरसीपी की बात हो या यमुना जल समझौता हो या पेपर लिक पर एस ओ जी का गठन हो। मेहता ने कहा कि 2 अप्रैल को नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं का सैलाब 26 अप्रैल को हमारी जीत सुनिश्चित करेगा और ज़ब मोदी का परिवार सडक़ों पर उतरेगा तो सैलाब आएगा।
मोदी ने भरोसा जताते हुए सुखबीर सिंह जौनपुरिया को तीसरी बार टिकिट देकर चुनाव मैदान में आने का मौका दिया। नरेश बंसल ने बताया कि इस लोकसभा क्षेत्र में 2047 बूथ 239 शक्ति केंद्र 42 मण्डल की संरचना है, जो जीत के लिए काम करेंगी। 2 अप्रैल को नामांकन रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोग आये, इसके लिए तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा।
पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने कार्यकरताओं को सम्बोधित करते हुए मेरा बूथ सबसे मजबूत का प्रण कर कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक, कार्यकर्ताओ के बल पर ही मजबूत बनता है। माहुर ने कहा कि हर बूथ से कम से कम 10 कार्यकर्ता इस रैली में पहुँचे, ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल जैन ने कहा कि मोदी ने धारा 370 हटाई है, इसलिए अब सांसद भी 370 देकर पार्टी को और मजबूत करना है।
जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि मोदी ने पूरे देश को परिवार माना है और अब चुनाव भी मोदी जी का है, अब एक अभिभावक के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे और मजबूत करें, उसे हम और मजबूत फैसलों के लिए ताक़तवर बनाये तो अब हमारी जिम्मेदारी है कि टोंक-सवाईमाधोपुर से भाजपा को जीताकर मोदी के परिवार के सदस्य होने का फर्ज़ निभाना है।
कार्यक्रम में सांसद प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने आह्वान किया कि बूथ को मजबूत करना है और हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाना है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव मोदी का चुनाव है और राष्ट्र की उन्नति प्रगति के लिए मोदी विजय को सुनिश्चित करना होगा। कार्यक्रम के अंत में टोंक-सवाईमाधोपुर से पार्टी प्रत्याशी रहे एवं गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैसला को 2 मिनट का मौन रख श्रदांजलि दी गई।
इस अवसर पर इस अवसर पर ओम पांडे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहर मंडल के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, विष्णु चावला, सीताराम चावड़ा, अनिल टिक्कीवाल, जयनारायण वर्मा, अंजली गुप्ता, नीलिमा आमेरा, ममता शर्मा, जूली शर्मा, राजेन्द्र विजय, बीना जैन छामुनिया, राहुल शर्मा, नीखिल गुप्ता, संगीता सैन, खुशबू सैनी, मण्डल महामंत्री रविन्द्र कुमावत, शंकर विजय, तोसीफ खांन,
रामअवतार मेहरा, विश्वजीत राठौर, राहुल गुर्जर, गौरव चारण, रामनारायण यादव, कमलेश धाकड़, पंकज सैनी, बबलू सैनी, नरेंद्र अजमेरा, डब्बू बना, पुष्पेंद्र जैन, बादल साहू, नरेन्द्र अजमेरा, अंकित शर्मा, तारीक अजीज, गिरधारी नकवाल, रमेश गढ़वाल, गुड्डू खटीक, हकीकत राय सौदा आदि मौजूद थे।