डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष और योगेन्द्र पंचौली महासचिव निर्वाचित

जयपुर पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव के नतीजे घोषित

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी 2024-25 के लिए डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ‘‘बिल्लू बन्ना‘‘ अध्यक्ष और योगेन्द्र शर्मा पंचौली महासचिव निर्वाचित हुए है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.एल.शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को 244, अभय जोषी को 230, राधारमण शर्मा को 214, रूपेष कुमार टिंकर को 133, भागीरथ को 81 और बबीता शर्मा को 20 मत मिले है।

महासचिव पद पर योगेन्द्र शर्मा पंचौली को 274, राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘ को 252, मुकेष चौधरी को 195, रामेन्द्र सोलंकी को 184 मत मिले है। उपाध्यक्ष के दो पदों पर विमल सिंह तंवर और राहुल भारद्वाज निर्वाचित घोषित किए गए है।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

इस पद पर तंवर को 373 और भारद्वाज को 285 मत मिले है। परमेष्वर प्रसाद शर्मा को 282, दिनेष कुमार सैनी 239 और निखलेष शर्मा 238 मत मिले है। उन्होनें बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर गिरिराज प्रसाद गुर्जर 349 मत प्राप्त कर सफलता हासिल की है। इस पद पर अनिल त्रिवेदी को 334 और डी सी जैन को 219 मत मिले है।

निर्वाचन अधिकारी सुरेष योगी ने बताया कि कार्यकारिणी के दस पदों पर डॉ.मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, सत्य पारीक, सिद्वार्थ उपाध्याय, नमोनारायण अवस्थी, संजय गौतम पण्डितजी, शालिनी श्रीवास्तव और उमंग माथुर निर्वाचित घोषित किए गए है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/