सिकंदर नकवी व जय कृर्त सिंह ने जिले का नाम रोशन किया

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक।राजस्थान स्टेट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव विनोद साहू (उदयपुर ) कि देख रेख मे प्रशिक्षण प्राप्त किया और आई.पी.एस (IPF) टिचिंग रूल्स रेफरी क्वालिफाइड करने पर नक़वी का राजस्थान स्टेट पॉवर लिफ्टिंग रेफरी के लिए चयन और भव्य स्वागत एवं ट्रॉफी देख सम्मानित किया गया।

नेशनल रेफरी की देखरेख मे नक़वी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अपनी सेवाएं दी।टोंक जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अब्दुल गफूर शेरा ने बताया कि राजस्थान राज्य स्तरीय सब जूनियर जूनियर सीनियर व मास्टर प्रतियोगिता 29 30 31 मार्च को भीलवाड़ा मे आयोजित हुई।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

जय कृर्त सिंह मालपुरा ने जूनियर वर्ग में 520 किलो वजन उठाकर जिले का व अपने कोच का नाम रोशन किया।दिपक मीणा देवली ने 465 किलो वजन उठाया शंकर सैनी टोंक और सौम्भ राय बैरवा टोंक ने 420 किलो वजन उठा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया

राजा राम सैनी बामोर टोंक

विशाल सैनी टोंक

विजय सैनी निवाई

गोविंद सैनी निवाई

बुद्धि प्रकाश यादव निवाई प्रियांशु जॉसवॉल टोंक

आशीष कुमार बारबाशीया टोंक उत्सव स्लोदिया निवाई

शिव प्रकाश गुर्जर मालपुरा

ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव सिकंदर नक़वी ने बताया कि

पॉवर लिफ्टिंग टीम टोंक पहुंचने पर सभी पद अधिकायों ने एवं खेल प्रेमियों ने खुशी मनाई और बधाइयां दि।जिला ओलंपिक संघ सचिव मुमताज रही,अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर साजिद अहमद,जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष सईद खान,नेशनल हेल्थ क्लब जिम ओनर राकेश शर्मा निवाई,दिलीप बन्ना निवाई,अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन भारत एवं राज्य स्तरीय वालीबॉल एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष खलील उर्र रहमान मास्टर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव केसर अहमद महेंद्र योगी ने उज्जवल भविष्य की मनोकामनाएं दी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/