टोंक। बीजेपी के वर्तमान सांसद व प्रत्याक्षी सुखवीर सिंह जौनपुरिया टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा प्रत्याक्षी के रूप में अपना नामकंन दाखिल करेंगे । बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने आज़ विधानसभा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की मगंलवार को सुबह 11 बजे गांधी खेल मैदान में एक विशाल आम सभा का आयोजन होगा।

साथ ही ये आम सभा एक विशाल रैली में परिवर्तित होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए घंटाघर पहुंचेगी जहाँ सुखवीर सिंह जौनापुरिया अपना जिला कलेक्ट्रेट में अपना नामकंन दाखिल करेंगे, जिला संगठन ने इस कार्यकर्म को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए कमर कस ली है और सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि राजस्थान की उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दिया और डॉ प्रेम चंद बैरवा होंगे साथ ही इस सभा में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी क़ृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा जितेंद्र गोठवाल निवाई विधायक राम सहाय वर्मा सहित टोंक सवाईमाधोपुर के सभी वर्तमान एवं निवर्तमान विधायक सहित दोनों जिले के संगठन के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे । इस प्रेस वार्ता में ओम पांडे, जिला मीडिया सयोंजक राहुल शर्मा, सुनील जैन बीना जैन, रमेश गढ़वाल साथ रहे।