टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। जैसे-जैसे चुनाव की वोटिंग का दिन करीब आता जा रहा है, वैसे ही नेताओं का एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप और एक दूसरे पर जुबानी हमले में भी तेज़ी आ गई है। ऐसा ही एक ज़ुबानी हमला आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने टोंक-सवाई माधोपुर प्रत्याशी हरिश्चन्द्र मीणा पर किया है।
हरिश्चन्द्र मीणा को बीजेपी का रिजेक्ट माल बताया।।दरअसल टोंक -सवाई माधोपुर भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के नामांकन में आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर टोंक पहुँचे। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बात करते हुए टोंक -सवाई माधोपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीणा को बीजेपी का रिजेक्ट किया हुआ केंडिडेट बताया।

शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग भगवान राम के नाम से घबराए हुए है,उनसे भगवान राम निकल गए है। और जिसमें से भगवान राम निकल जाते है वो मुर्दा हो जाता है।। बीजेपी चार सौ पार का लक्ष्य पूरा करेगी, अनेकों मुद्दों जैसे भगवान राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 की समाप्ति से जनता खुश है।