टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक -सवाई माधोपुर बीजेपी लोकसभा सीट का टिकट बिका है, जिसने जितनी बोली लगाई उसे मिल गया। टोंक बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है ,ये बात किसी से छिपी नही है, पिछले 10 वर्षों में कोई विकास का कार्य नही कराया, जब जनता के बिच जाएंगे तब जनता खुद जवाब देगी। बीजेपी प्रत्याशी गोबर से नहलाने वाला आदमी है,ये कहना था टोंक-सवाई माधोपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरिश्चन्द्र मीणा का।। नामांकन के बाद हरिश्चंद्र मीणा ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी पर कड़े प्रहार किए।।
हरीश मीणा ने भरा नामांकन
जानकारी के अनुसार टोंक -सवाई माधोपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा ने आज अपना नामंकन दाखिल किया। टोंक ज़िला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा को अपना नामांकन सौंपा।

इस दौरन उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा भी मौजूद रहे।। नामांकन भरने के बाद उन्होंने ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वो आम जनता से जुड़े मुद्दों बेरोज़गारी,ग़रीबी, बढ़ती महंगाई,विकास की बात लेकर जनता के बीच जाएंगे।
धर्म के नाम पर लड़ाने का कार्य किया
बीजेपी ने पिछले 10 वर्षों ने केवल धर्म-जात के नाम पर लोगों को बांटने का कार्य किया है।। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया पर भी निशाना साधा।
भाजपा का टिकट खरीदा
उन्होंने कहा कि लोगों में चर्चा है कि भाजपा प्रत्याशी जौनापुरिया टिकट खरीद कर लाए है,,जिसने जितनी बड़ी बोली लगाई टिकिट उसे मिल गया।। भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। पिछले 10 वर्षों में बीमार पड़ने पर लोगों को गोबर से नहलाने का कार्य किया है।