चिकित्सक को 85000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर द्वितीय आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ततारपुर जिला खैरथल तिजारा के चिकित्सक को 85000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर की द्वितीय इकाई को गोपनीय सूत्रों से एक वीडियो मिला जिसमें खैरतल तिजारा जिले की ततारपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर चमन प्रकाश तथा उसके साथ एक खड़ा हुआ स्वास्थ्य कर्मी एक व्यक्ति से रिश्वत राशि ग्रहण कर रहा है ।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

सूत्रो के अनुसार पुलिस थाना ततारपुर में एक दर्ज मुकदमे मेडिकल रिपोर्ट में किसी एक पक्ष को लाभ पहुंचाने के आवाज में चिकित्सक डॉक्टर चमन प्रकाश रिश्वत राशि ले रहा है इस वीडियो के आधार पर एक टीम गठित की गई और सत्यापन कराया तथा आकस्मिक चेकिंग करते हुए ।

ट्रैप की कार्रवाई की और चिकित्सक डॉक्टर चमन प्रकाश को 85000 की संदिग्ध राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। महा निरीक्षक प्रियदर्शी ने बताया कि गोपनीय सूचना के अनुसार आरोपी चिकित्सक डॉक्टर चमन प्रकाश ने एक दिन पहले भी इस व्यक्ति से ₹100000 की इस तरह से ली थी संदिग्ध रिश्वत राशि ली थी वह भी आरोपी के आवास की तलाशी से बरामद की गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम