जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत नामांकन भरने के आज अंतिम दिन मेवाड़ बागड़ क्षेत्र की लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत घोषित प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है इससे अब यहां मुकाबला भाजपा और भारतीय आदिवासी पार्टी बाप के बीच मुकाबला होगा ।
मेवाड क्षेत्र की बासवाडा- डूगंरपुर लोकसभा चुनाव में आज ज़बर्दस्त ट्वीस्ट आ गया है जब कांग्रेस ने आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन किस लोकसभा सीट से अर्जुन बामनिया को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन उन्होंने नामांकन ही नहीं प्रस्तुत किया ।
जबकि दूसरी और कांग्रेस के डमी उम्मीदवार के रूप में अरविन्द डामोर ने नामांकन किया है । हालाकि डामोर अपना नामांकन वापस ले लेंगे और इस तरह इस लोकसभा सीट पर भाजपा के महेन्द्र जीत मालवीय ओर BAP के राजकुमार रोत में मुक़ाबला होगा ।

इस नये रोचक समीकरण में कई क़यास सामने आ रहे हैं कुछ लोगों का मानना है कांग्रेस ओर BAP के अंदरखाने में कूटनीति खेली गई है ।