टोंक,। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 11 अभ्यर्थी मैदान में है। सांख्यिकी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार बंसीवाल ने बताया कि टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र चौपड़ा ने अपना नामांकन वापस लिया है।
उन्होंने बताया कि इस तरह बहुजन समाज पार्टी से प्रहलाद माली, बीजेपी से सुखबीर सिंह जौनापुरिया, आईएनसी से हरीशचंद्र मीना, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से गणेश मीना, भारत आदिवासी पार्टी से जगदीश प्रसाद मीना, भीम ट्राईबल कांग्रेस से जगदीश प्रसाद शर्मा, राजस्थान राज पार्टी से दूलीचंद सैनी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) विजेंद एवं निर्दलीय प्रत्याशी गिर्राज प्रसाद मीना, जसराम मीना एवं माखन लाल मीना चुनाव मैदान में है।

जागरूक मतदाताओं से ही स्वस्थ्य लोकतंत्र का निर्माण- सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया
टोंक। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं लोकसभा चुनाव-2024 के मध्य नजर आयोजित की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियां (स्वीप) कार्यक्रम के तहत सोमवार को पटेल सर्किल चौराहा से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड टोंक तक मतदाता जागरूकता दौड़, रन फोर वोट रैली का आयोजन किया गया। रैली को नोडल अधिकारी स्वीप एवं सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) जावेद अली, एसीईओ ललित कुमार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटूलाल बैरवा, विकास अधिकारी सविता राठौड़ समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में पुलिस एवं आरएसी के जवान समेत विभिन्न महाविद्यालयों एवं स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
मतदाता जागरूकता दौड़, रन फोर वोट रैली में नोडल अधिकारी स्वीप ने रैली में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत नव मतदाताओं, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्काउट गाइड को मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र ने सभी नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अधिकार दिया है।

मतदाता आगामी 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले मतदान के महापर्व में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि देश के मतदाता का एक-एक वोट अमूल्य है।
रन फोर वोट रैली कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, डीईओ मीना लसाड़िया, पीआरओ अपूर्व शर्मा, जनसंपर्क कर्मी रिजवान अनीस, जिला स्वीप कार्डिनेटर राजूलाल शर्मा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. दिलीप गिदवानी, डॉ. चंद्रशेखर अरोड़ा, डॉ. सोनल ठाकुर, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ. आलोक गौड़ एवं डॉ. सौभाग सिंह चौधरी, वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार बैरवा, घनश्याम नायक, संदीप तसेरा एवं मोहम्मद सालिक समेत अन्य कार्मिक मौजूद रहे।