टोंक। माहे रमजान के बाद आने वाली ईद की तैयारियां जहां बाजारों में देखी जा रही है। वहीं ईदगाह में भी ईद की नमाज के लिए तैयारियां परवान पर है। ईदगाह बहीर में ईद की नमाज के लिए ईदगाह कमेटी द्वारा की जा रही तैयारियों का मंगलवार को मौलवीं सईद साहब सहित ईदगाह कमेटी के पदािधकारियों एवं अन्य प्रबुद्धजनों ने जायजा लिया।
मौलवीं सईद साहब ने बताया कि चांद दिखाई देने के बाद ईदगाह में ईद की नमाज पौने 9 बजे होगी। इस मौके पर ईदगाह कमेटी के सचिव मोइनुद्दीन निजाम ने बताया कि ईदगाह में ईद की नमाज के लिए वुजू के लिए 800 टोटियां लगाई गई है।

पानी, सफाई, छाया आदि के इंतजाम किए गए हैं। इस मौक पर मुफ्ती आदिल नदवी, सैयद बरकात हसीन, पूर्व पार्षद सआदत अली, नईमुद्दीन अपोलो, मुशताक़ अहमद, मोहम्मद हबीब, नसीम भाई, असलम अंसारी, मुन्ना भाई, हाफिज अंसार अहमद एवं अब्दुल हक आदि मौजूद रहे।

नव-वर्ष पर विवेकानन्द सर्किल पर ध्वजारोहण
टोंक। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर भारत विकास परिषद टोंक के स्थायी प्रकल्प विवेकानन्द सर्किल पर सजावट की गई एवं प्रात ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक अशोक कासलीवाल, निर्मेष जैन, अध्यक्ष रमेश काला, सचिव राधेश्याम शर्मा, वित्त सचिव रामप्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य शंकर शंभू,
सीताराम सोनी, शाहीन अफरोज, रमेश चौधरी, प्रहलाद राय शर्मा, बंशीधर शर्मा, राजेश सोमाणी, बाबूलाल जैन, विमल भारद्वाज, महेन्द्र नागर, हेतराज, सागर सिंह, सीताराम सहित सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्यवर्धक नीम पत्ति, काली मिर्च व मिश्री वितरित की गई ।