घर-घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन भगवान महावीर के जन्मोत्सव की झांकी बनाई

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक। जिले भर में महावीर जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव से भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव तक घर-घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अरिहंत भवन पुरानी टोंक मे चैत्र शुक्ल एकम मंगलवार को घर-घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement

मधु लुहाडिय़ा ने बताया कि आदिनाथ शुभकामना परिवार एवं कनक श्री महिला मंडल पुरानी टोंक के सदस्यों द्वारा अरिहंत भवन पुरानी टोंक में घर-घर मंगलाचार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया, तत्पश्चात भक्तामर का पाठ एवं णमोकार महामंत्र का जाप किया गया, महिलाओं ने भगवान महावीर की भक्ति में विनतियां गाई,

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

जिसमें बाजे कुंडलपुर में बधाई, वीर आएंगे, महावीर आएंगेए, नाम तुम्हारा तारण हारा, कभी वीर बनके महावीर बनके चले आना आदि भजन प्रस्तुत किए । इस अवसर पर भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया एवं भगवान महावीर के जन्मोत्सव की मनोरम झांकी बनाई गई, जिसमें संजू सोनी, संजू बिलासपुरिया ने आर्यिका एवं अतिशय जैन छुल्लक का रूप बनाकर भगवान महावीर के जन्म से मोक्ष कल्याणक तक का मंचन कर पंच कल्याणक महोत्सव की झांकी दिखाई।

ADVERTISEMENT

 

कार्यक्रम का संचालन पूनम अनोपडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजू, अनिता, संतरा, उषा, प्रेमलता, चंद्रकांता, कम्मोरानी, संतोष, इंदिरा, मधु, मंजू आदि मौजूद थी। घर-घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन 21 अप्रैल महावीर जयंती समारोह तक किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770